Stock Market Opening Bell: कल के उतार-चढ़ाव के बाद आज बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई थी. फिर बाजार ने चाल बदल दी, जिससे सेंसेक्स हरे निशान में वहीं निफ्टी लाल निशान में पहुंच गया था. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 25 अंकों की तेजी के साथ 80,771 के लेवल पर वहीं, निफ्टी 12 अंक गिरकर कारोबार कर रहा था. इस दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 में तेजी तो 13 में गिरावट देखी गई थी. सेक्टरोल इंडेक्स में सबसे ज्यादा ऑटो और आईटी शेयरों में तेजी देखने को मिली. वहीं मेटल, रियल्टी और हेल्थकेयर शेयरों में गिरावट देखने को मिली.

निफ्टी के टॉप गेनर ( टाटा मोटर्स, कोल इंडिया में तेजी)

स्टॉक ओपेन(₹) हाई (₹) लो (₹) पिछला बंद (₹) करंट भाव (₹) बदलाव(%)
TATAMOTORS 700 704.5 691 680.3 700.2 2.93
COALINDIA 390 394.75 387.1 383.3 390.9 1.98
KOTAKBANK 2,099.00 2,138.70 2,094.90 2,094.90 2,127.70 1.57
POWERGRID 313.4 317.4 313 311.1 315.6 1.45
AXISBANK 1,170.00 1,177.50 1,165.60 1,161.30 1,175.00 1.18

सोर्स-NSE

निफ्टी के टॉप-5 लूजर ( एटर्नल, डा. रेड्डी में बिकवाली)

स्टॉक ओपेन(₹) हाई (₹) लो (₹) पिछला बंद (₹) करंट भाव (₹) बदलाव(%)
ETERNAL 235.25 236.45 232.77 236.9 233.1 -1.6
DRREDDY 1,152.70 1,160.70 1,142.00 1,160.70 1,145.60 -1.3
TATACONSUM 1,136.00 1,140.00 1,122.10 1,146.00 1,131.60 -1.26
HINDALCO 635.8 636.3 628.55 636.3 629.15 -1.12
ITC 429.00 429.95 426.10 431.15 426.30 -1.12

सोर्स-NSE

सेंसेक्स के शेयरों का हाल

सोर्स-BSE

एशियाई बाजारों में तेजी

  • गिफ्ट निफ्टी शुरुआती कारोबार मे 24 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.
  • जापान के निक्केई में 83 अंकों की तेजी देखने को मिली थी.
  • हैंग सेंग में 185 अंकों की उछाल देखने को मिली थी.
  • ताइवान के बाजार में भी 94 अंकों की बढ़त देखने को मिली थी.
  • कोस्पी में 0.35 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी.

FII-DII के आंकड़े

बीते कारोबारी सत्र बाजार में उतार-चढ़ाव रहा लेकिन इस दौरान विदेशी संस्थागत निवेशक और घरेलू संस्थागत निवेशकों की नेट वैल्यू पॉजिटिव रही थी. पिछले कारोबारी दिन यानी 5 मई को विदेशी निवेशकों ने इस दौरान कैश मार्केट में 16,371.71 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे और 13,785.85 करोड़ के शेयर बेचे. वहीं, घरेलू निवेशकों ने 13,168.99 करोड़ के शेयर खरीदे और 10,790.50 करोड़ के शेयर बेचे थे.

बीते दिन हरे निशान में बंद हुआ बाजार

7 मई को बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था. सेंसेक्स 0.13 फीसदी तेजी के साथ 105.71 अंक बढ़कर 80,746.78 अंक पर बंद हुआ था. इस दौरान सेंसेक्स में लिस्टेड 30 में से 18 इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. वहीं, 5.50 फीसदी तेजी के साथ टाटा मोटर्स टॉप गेनर रहा था. वहीं, एशियन पेंट्स 3.53 फीसदी गिरावट के साथ टॉप लूजर स्टॉक रहा था. वहीं, निफ्टी 0.14 फीसदी तेजी के साथ 34.80 अंक बढ़कर 24,414.40 अंक पर बंद हुआ था. इस दौरान निफ्टी में लिस्टेड 50 में से 24 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए थे. सेंसेक्स की तरह निफ्टी में भी टाटा मोटर्स टॉप गेनर रहा. वहीं, एशियन पेंट्स टॉप लूजर रहा था.