जल्दी छूट जाती है नेलपॉलिश तो इन ट्रिक को अपनाएं
Updated on 14 Sep, 2022 02:23 PM IST BY LIONNEWS.IN
- ये बात पढ़ने में थोड़ी अजीब लग सकती हैं। लेकिन ज्यादातर लड़कियों की आदत होती है नेलपॉलिश लगाने से पहले हाथों को अच्छी तरह से साफ कर लेती हैं। लेकिन अगर आप चाहती हैं कि नेलपॉलिश टिकी रहे नाखूनों पर तो हाथों को पहले से ना धोएं। इससे नेलपॉलिश लंबे समय तक टिकी रहेगी।
- अगर आपको लगता है कि दो से तीन कोट नेलपॉलिश लगाने से वो नाखूनों पर टिकी रहेगी। तो ये बिल्कुल गलत है। जितनी पतली लेयर नाखून पर नेलपॉलिश की रहेगी वो ज्यादा दिनों तक टिकी रहेगी। जबकि दो से तीन लेयर नाखूनों पर से जल्दी से उखड़ जाती है।
- नाखूनों पर नेलपॉलिश अच्छे से चिपकी रहे इसके लिए पहले बेस कोट जरूर लगाएं। अगर आपकी आदत बेसकोट लगाने की नही है तो कोई भी नेलपॉलिश जल्दी नही टिकेगी। इसलिए नेलपेंट लगाने का ये सबसे जरूरी स्टेप है।
- नेलपॉलिश की दो से तीन कोट लगाना काफी समय वाला काम है। लेकिन हाथों को खूबसूरत बनाने के लिए ये जरूरी भी है। नेलपॉलिश के एक कोट के बाद उसे सूखने का मौका दें और करीब दो से तीन मिनट बाद ही दूसरा कोट लगाएं।
- अगर आपके नाखूनों की टिप पर से नेलपॉलिश जल्दी छूट जाती है। तो टिप पर अच्छे से नेलपॉलिश लगाएं। जिससे कि जल्दी ना छूटे।
- बेस कोट की तरह ही सबसे आखिर में टॉप कोट को भी जरूर लगाएं। इससे नेलपेंट का कलर लंबे समय तक फ्रेश दिखेगा और नेलपॉलिश जल्दी से उखड़ेगी नहीं।
- नेलपॉलिश छूटने का कारण ज्यादातर साबुन और पानी होता है। इसलिए अगर आप बर्तनों को धो रही हैं तो हाथों में ग्लव्स जरूर पहनें। जिससे ज्यादा साबुन और पानी नेलपेंट को खऱाब ना कर सकें।