MP: बड़वानी जिले के नागलवाड़ी ब्लॉक में देर शाम हुए एक हादसे में निमाड़ अंचल के तीन जिलों में हलचल मच गई। दरअसल खंडवा जिले के ग्रामीण अंचल के श्रद्धालुओं से भरा एक पिकअप वाहन, बड़वानी जिले के नागलवाड़ी क्षेत्र में पलटी खा गया। इस दुर्घटना में करीब 14 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। बड़वानी जिले के नागलवाड़ी क्षेत्र स्थित भिलटदेव शिखर धाम मंदिर के दर्शन करने श्रद्धालुओं से भरा एक पिकअप वाहन खंडवा जिले से सोमावार शाम पहुंचा था, जहां से दर्शन कर वापस लौटते समय घाट से उतर रहा यह पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। इसके बाद वाहन में सवार खंडवा जिले के ग्राम अमलपुरा, मोरधड़ और सिंगोट के श्रद्धालुओं को काफी चोटें आईं और घटनास्थल पर चीख पुकार के साथ ही अफरा तफरी का माहौल बन गया। इधर घटना की सूचना मिलते ही घायलों को भिलट देव सेवा समिति के सदस्यों और ग्रामीणों के सहयोग से तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नागलवाड़ी पहुंचाया गया, जहां से करीब 14 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल खरगोन रेफर कर दिया गया। हालांकि इस दौरान 108 एंबुलेंस चालकों की लापरवाही भी सामने आई और 4 एंबुलेंस का करीब एक घंटे तक इंतजार किया गया।

नागलवाड़ी में की जा रही एंबुलेंस की मांग

बता दें कि नागलवाड़ी में भक्त बड़ी संख्या में भिलटदेव के दर्शन के लिए पहुंचते है, जिसके लिए यहां पर भी एक एंबुलेंस की मांग काफी समय से की जा रही है। वहीं इस हादसे के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगलवाड़ी में करीब 1 घंटे बाद सेगांव, खरगोन व ओझर से एंबुलेंस पहुंची थीं, जिनकी सहायता से घायलों को खरगोन रेफर किया गया था। वहीं मिली जानकारी के अनुसार भिलटदेव के दर्शन कर उतार से नीचे उतर रहा खंडवा का पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 12 जीए 1033 का ब्रेक फेल हो गया और वाहन रेलिंग के सहारे जाकर पलट गया था।


हादसे में दिए हुए कुल 14 श्रद्धालु घायल

वंदना मेनोब, उम्र 55 वर्ष, निवासी अमलपुरा, खंडवा
रंजना राजू, उम्र 40 वर्ष, निवासी अमलपुरा, खंडवा
शिवशंकर भोलाराम, उम्र 35 वर्ष, निवासी अमलपुरा, खंडवा
पीयुष गोपाल, उम्र 18 वर्ष, निवासी अमलपुरा, खंडवा
आराधना शिवशंकर, उम्र 8 वर्ष, निवासी अमलपुरा, खंडवा
निकिता ताराचंद, उम्र 18 वर्ष, निवासी अमलपुरा, खंडवा
प्राची संतोष, उम्र 16 वर्ष, निवासी अमलपुरा, खंडवा
लव संतोष, उम्र 18 वर्ष, निवासी अमलपुरा, खंडवा
वैदिक जितेन्द्र, उम्र 8 वर्ष, निवासी मोरदड़, खंडवा
मुकेश रामू, उम्र 40 वर्ष, निवासी अमलपुरा, खंडवा
कदु भोलाराम, उम्र 60 वर्ष, निवासी सिंगोट, खंडवा
शिवानी रामशंकर, उम्र 21 वर्ष, निवासी अमलपुरा, खंडवा
जय रामू, उम्र 25 वर्ष, निवासी अमलपुरा, खंडवा
सोनू संतोष, उम्र 43 वर्ष, निवासी अमलपुरा, खंडवा