संखंदौली के गांव मलुपुर में सोमवार आधी रात को मथुरा रिफाइनरी की पाइप लाइन की सुरक्षा टीम के गार्ड गजेंद्र सिंह को सोमवार रात 11:45 बजे युवकों ने गोली मार दी। गार्ड पर हमला टीम द्वारा पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्ध युवकों को टोकने पर हुआ। पेट में गोली लगने पर गंभीर हालत में दिल्ली गेट स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मथुरा के थाना हाईवे के गांव उमरी निवासी गजेंद्र सिंह पूर्व फौजी हैं, वह मथुरा रिफाइनरी में गनमैन हैं। सोमवार रात को वह साथी गनमैन अजय सिंह और बोलेरो चालक विष्णु के साथ पेट्रोलिंग पर निकले थे।

मथुरा रिफाइनरी से एत्मादपुर डिपो जा रही पाइप लाइन की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान खंदौली के गांव मलुपुर में पाइप लाइन के पास खड़े दो युवकों को शक होने पर टोका तो उन्होंने गोली मारकर घायल करकर भाग गए। साथी गनमैन अजय ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस तलाश कर रही हमलावर

एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि मामले में गनमैन गजेंद्र के पुत्र चिराग की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ खंदौली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।