गोविंदा की पत्नी सुनीता ने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बारे में की खुलकर बात, कहा....
गोविंदा और सुनीता की शादी को 40 साल हो चुके हैं। दोनों खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं। जिस टाइम पर गोविंदा की शादी हुई थी उस समय उनकी फीमेल फैन फॉलोविंग काफी ज्यादा थी। लोग उनके लिए दीवाने हुए फिरते थे। लेकिन उनका दिल सिर्फ सुनीता के लिए धड़का।
अब एक इंटरव्यू में सुनीता ने बताया कि इतने सालों बाद भी उनकी जिंदगी में कुछ नहीं बदला। उन्होंने कहा कि वो एक्टर से अबे करके बात करती हैं। इस इंटरव्यू में सुनीता ने ऐसी कई सारी बातें बताई हैं जिनके बारे में कोई नहीं जानता है।
इंटरव्यू में सुनीता ने अपनी शादी के बारे में बात करते हुए कई चौंकाने वाले और मजेदार किस्से शेयर किए। इस दौरान उनकी बेटी टीना भी उनके साथ मौजूद थीं। सुनीता से सवाल किया गया कि क्या कभी गोविंदा का फीमेल को-स्टार्स के साथ काम करने पर उन्हें कोई दिक्कत महसूस हुई? इस पर सुनीता ने कहा कि उनका और गोविंदा का रिश्ता एक टिपिकल 'पति-पत्नी' जैसा नहीं है। उन्हें आज भी नहीं लगता कि वो पति-पत्नी हैं।
सुनीता ने आगे कहा- 'हमारे बीच हंसी-मजाक होता है। गाली-गलौच चलती रहती है। मैं कहती हूं कि मुझे आज तक विश्वास नहीं तू मेरा पति है।' सुनीता ने कहा कि वो काफी ज्यादा मॉडर्न थीं और मिनी स्कर्ट वगैरह पहनती थीं। शादी के बाद उन्होंने अपने अंदर कई सारे बदलाव किए।
सुनीता ने अपने शुरुआती दिनों का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि शादी के बाद मैंने मिनीस्कर्ट्स छोड़कर साड़ी पहनना शुरू किया क्योंकि गोविंदा की मां को ये पसंद नहीं था। गोविंदा ने उनसे कहा था कि मेरी मां को ये जमेगा नहीं। इस पर सुनीता ने कहा - 'ठीक है साड़ी पहन लेते हैं, क्या फर्क पड़ेगा। आखिरकार मुझे उन्हें पटाना था।'
बता दें कि गोविंदा की पत्नी सुनीता ने खुद को फिल्मों से दूर रखकर घर संभालने में अपना जीवन बिताया। उन्होंने एक बार बताया था कि उन्हें फिल्मों के ऑफर मिले थे, लेकिन वह शूटिंग और मेकअप ये सब नहीं झेल सकतीं इसलिए इससे दूर रहने का ही फैसला लिया। कपल दो बच्चों के माता-पिता हैं।