उत्तर प्रदेश के औरैया में एरवाकटरा थाना पुलिस ने 24 घंटे के अंदर एक हत्या की घटना का खुलासा कर दिया. यहां पुराने विवाद में एक किसान की हत्या कर दी गई थी. पिता की मौत का बदला लेने के लिए दो युवकों ने शराब पिलाकर वारदात को दिया अंजाम दिया था. CCTV फुटेज के आधार पर एरवाकटरा पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

औरैया के एरवाकटरा थाना क्षेत्र के समायन में 17 मई, शनिवार की सुबह 7:30 बजे थाना एरवाकटरा पर एक सूचना मिली कि ग्राम समायन नगरिया में एक खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त की तो शव की शिनाख्त अनिल कुमार पुत्र खुशी लाल दोहरे के रूप में हुई. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के भाई राम दोहरे की दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था.

हत्या में इस्तेमाल चीजें की बरामद
एसपी अभिजीत आर शंकर ने घटना की जांच के लिए टीमें गठित कीं. CCTV कैमरे और इलेक्ट्रॉनिक सबूत के आधार पर एरवाकटरा पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्तों को कुदरकोट- एरवाकटरा मोड़ से गिरफ्तार किया. इसके साथ ही पुलिस ने घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है. पुलिस ने अभियुक्तों की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल दो लकड़ी के डंडे भी खेत से बरामद किए.

पिता की मौत का बदला हत्या से
पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने बताया कि अभियुक्त सनोज ने पूछताछ में बताया कि कुछ साल पहले मृतक अनिल ने सनोज उर्फ सन्नू के पिता के साथ मारपीट की थी, जिससे उसके पिता बीमार हो गए थे, बीमारी के कारण उनकी मौत हो गई थी, जिसकी रंजिश मानकर सनोज उर्फ सन्नू ने अपने साथी मंगल उर्फ रजनेश के साथ मिलकर मृतक को शराब पिलाकर डंडों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं घटना में आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपए के पुरस्कार से सम्मानित किया.