हिन्दू धर्म में कई सारी मान्यताएं हैं इनमें से कुछ शास्त्रों से जुड़ी हैं और कुछ लोगों के विचारों से. इन्हीं में शामिल हैं हमारी जिंदगी में रोजाना होने वाली छोटी छोटी घटनाएं जिन्हें कई बार हम गंभीरता से लेते हैं और कई बार अनदेखा कर देते हैं. लेकिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ये घटनाएं हमें अशुभ संकेत देती हैं और कुछ भी बुरा होने से पहले ही हमें बचाव के लिए कुछ उपाय करना चाहिए.

सोने की चीज खोना
यदि आपके पास कोई सोने की चीज है और यदि वह​ खो जाती है तो यह एक अशुभ संकेत है. ऐसे में आपको इसके बुरे प्रभाव से बचने के लिए माता लक्ष्मी को कमल का पुष्‍प अर्पित करना चाहिए. साथ ही आपको मंदिर में काठ का उल्‍लू दान करना चाहिए.

आरती का दिया बुझ जाना
कई बार ऐसा होता है कि आप आरती कर रहे हैं और दीया बुझ जाता है. यह भी अशुभ संकेत माना गया है. माना जाता है कि जब ईश्वर आपकी प्रार्थना स्वीकार नहीं करते तब ऐसा होता है. ऐसी स्थिति में आपको माफी मांगते हुए दूसरा दीया जलाना चाहिए.

भगवान गणेश की मूर्ति का टूटना
भगवान गणेश को प्रथम पूज्य देव कहा गया है और बप्पा की मूर्ति लगभग घरों में होती है लेकिन, यह मूर्ति यदि टूटती है तो इसे अशुभता से जोड़कर देखा जाता है. ऐसे में आप इस मूर्ति को पवित्र नदी या तालाब मे विसर्जित कर दें और बुधवार को नई प्रतिमा की स्थापना करें.

पालतू कुत्‍ते का अचानक मर जाना
कई लोग अपने घर में कुत्ता पालते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि वह अचानक की मर जाता है. यह आपके घर में किसी संकट का संकेत देता है. ऐसे में आपको शनि देव की पूजा करना चाहिए और अपनी हर गलतियों के लिए क्षमा मांगना चाहिए.