राजगढ़ ।    सोमवार की रात में राजगढ़ जिले में मौजूद रहे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के समक्ष एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। जहां भर्ती एक नाबालिग लड़के के पिता ने दिग्विजय सिंह को दास्तान सुनाते हुए बताया कि उनके लड़के की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने पंडित जी की थाली में से प्रसाद उठा लिया था। इस पर पंडित और उसका पुत्र उनके बेटे पर टूट पड़े और उसे इतना पीटा गया कि उसको दस टांके आए हैं। जानकारी के मुताबिक राजगढ़ जिले में नाबालिग लड़के के साथ मारपीट करने का एक मामला सामने आया है। इसमें एक मंदिर के पंडित और उसके पुत्र ने थाली में से प्रसाद उठाने की बात को लेकर मारपीट की। लड़के के सिर लगभग 10 टांके आए हैं। पीड़ित परिवार ने खिलचीपुर थाने में उक्त मामले की शिकायत दर्ज कराई है और खिलचीपुर में प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित नाबालिग लड़के को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उसका उपचार जारी है। वहीं पीड़ित परिवार ने अपनी पीड़ा अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को भी सुनाई है।

पीड़ित नाबालिग लड़के के पिता गोरधन पिता हरिसिंह तवर ने मीडिया को बताया कि खिलचीपुर नगर में स्थित बड़े महाराज, जहां टाइफाइड से पीड़ित लोगों का इलाज मान मन्नत से होने का दावा किया जाता है, वहां उनका बालक रामस्वरूप तंवर मंदिर में प्रसाद लेकर गया हुआ था। उसने पंडित नरेंद्र शर्मा के प्रसाद को हाथ लगा दिया होगा, उसी कारण पंडित जी ने लोहे की वस्तु से मेरे बालक के सिर में मार दिया। इससे उसको दस टांके आए हैं। पीड़ित के पिता ने बताया सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि मेरे बालक को मंदिर परिसर में दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया है। हमने इसे खिलचीपुर अस्पताल में भर्ती किया था, जहां से इसे राजगढ़ जिला अस्पताल में उपचार के लिए रेफर किया गया है। इसका उपचार चल रहा है। यह भी बताया कि मेरे बेटे के साथ मंदिर के पंडित और उसके पुत्र जितेंद्र शर्मा ने मारपीट की है, जिनकी शिकायत हमने खिलचीपुर थाने में दर्ज कराई है।  पीड़ित परिवार की उक्त शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी नरेंद्र शर्मा और जितेंद्र शर्मा के विरुद्ध धारा 294,323,506 वा 34 आईपीसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है,और मामले की जांच की जा रही है। सोमवार की रात में अस्पताल के दौरे पर रहे पूर्व सीएम व राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह को पीड़ित परिवार ने अपनी आपबीती सुनाई। दिग्विजय सिंह ने पीड़ित परिवार को उचित कार्रवाई करवाने के लिए आश्वस्त किया है।