‘मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकती...’ सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब जीतने पर बोलीं शामला हमजा
मुंबई: केरल स्टेट अवॉर्ड 2025 के विजेताओं की घोषणा बीते दिन सोमवार को हुई। इसमें अभिनेत्री शामला हमजा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के तौर पर सम्मानित किया गया है। फिल्म 'फेमिनिची फातिमा' के लिए इस उपलब्धि पाकर एक्ट्रेस ने अपनी खुशी जाहिर की। पढ़िए उन्होंने क्या कहा।
शामला हमजा ने कहा- मैं बहुत उत्साहित हूं
एएनआई से बात करते हुए, शामला हमजा ने कहा, "यह मेरी दूसरी फिल्म है और मैं बहुत खुश और उत्साहित हूं कि मुझे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का केरल राज्य फिल्म पुरस्कार मिला। मुझे इस फिल्म में काम करने का मौका केवल फिल्म ‘1001 नुनाकल’ की वजह से मिला। मैं वास्तव में टीम और निर्देशक फासिल मुहम्मद की आभारी हूं।"
‘मुझे समझ में नहीं आ रहा कि क्या कहूं’
अभिनेत्री शामला हमजा को पुरस्कार मिलने के बाद से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं। इस कड़ी में साउथ सुपरस्टार ममूटी ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, "मुझे सच में समझ नहीं आ रहा कि क्या कहूं। उनका संदेश देखकर मैं बहुत खुश हूं। उन्होंने बस इतना कहा, 'बधाई हो' और मेरे लिए खुश होने के लिए यही काफी है।"
‘फेमिनिची फातिमा’ ने बटोरी सुर्खियां
मलयालम फिल्म ‘फेमिनिची फातिमा’ के लिए फासिल मुहम्मद को बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला। हाल ही में यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ‘फेमिनिची फातिमा’ 29वें केरल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिव में भी खूब सराही गई।
इन्हें भी किया गया सम्मानित
मलयालम अभिनेता ममूटी को फिल्म ‘ब्रह्मयुगम’ के लिए मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड मिला। वहीं ‘मंजुमल बॉयज’ को केरल स्टेट अवॉर्ड 2025 में बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला है। रैपर वेदान को इस के फिल्म गाने ‘कुथांथ्रम’ के लिए बेस्ट लिरिसिस्ट का अवॉर्ड मिला।
माहिका संग हार्दिक का रोमांस छाया सोशल मीडिया पर, किस और लिफ्ट पोज़ ने बढ़ाई हलचल!
IPL 2026: ग्लेन मैक्सवेल पर बोली लगाने को तैयार 3 धाकड़ टीमें, माहौल करवट ले चुका!
दिल्ली ब्लास्ट के बाद ED का बड़ा एक्शन, अल फलाह के फाउंडर जावेद अहमद सिद्दीकी अरेस्ट
2026 में सैलरी बढ़ेगी या घटेगी? ताज़ा रिपोर्ट में बड़ा खुलासा!
43 नेताओं को कारण बताओ नोटिस भेजकर 21 नवंबर तक लिखित स्पष्टीकरण मांगा बिहार कांग्रेस ने