सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान: ‘मुझे रोकने के लिए रास्ते और हेलीपैड खोदे गए’
पटना। बिहार विधानसभा चुनान के लिए प्रचार करने पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा. पटना के गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा, ‘मुझे यहां आने से पहले रोकने की कोशिश की गई, रास्ते और हेलीपैड को खोद दिया गया। लेकिन मुझे कोई नहीं रोक सकता है. मैं आपके लिए जान की बाजी लगाने के लिए भी तैयार हूं।’
‘बिहार में NDA की लोकप्रियता से घबराया महागठबंधन’
वहीं बीजेपी का आरोप है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को रोकने की महागठबंधन ने साजिश की है। मुख्यमंत्री की सभा को रोकने की हरकत शर्मनाक है. मुख्यमंत्री को पटना की मनेर विधानसभा के गांधी मैदान में जनसभा करना था लेकिन उसके पहले ही विपक्ष ने सभा स्थल मार्ग और हेलीपैड को खुदवा दिया। बिहार में एनडीए की लोकप्रियता से महागठबंधन घबरा गया है।
3 विधानसभाओं में जनसभा और रोड शो
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आज बिहार में 3 विधानसभाओं में जनसभा और रोड शो है. जिनमें मनेर विधानसभा भी शामिल थी। लेकिन भाजपा का आरोप है कि मुख्यमंत्री की जनसभा से डरकर विपक्ष ने रास्ते को खुदवा दिया। पटना में जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हम सब जानते हैं, जब मैं आपके बीच में आया और मुझे मालूम पड़ा कि आपसे मिलने के लिए रास्ते खोद दिए गए हैं। हमने कहा जो मर्जी आए वो करो लेकिन आपके बीच में आने के लिए मैं जान की बाजी लगा के भी आपके बीच आने को तैयार हूं।’
भोपाल Crime Alert: ‘मैजिक स्पॉट’ कैफे में नकाबपोश हमलावरों ने फर्नीचर तहस‑नहस किया
6 आयुर्वेदिक दवाओं को किया प्रतिबंधित, विभाग ने जारी की चेतावनी
"272 हस्तियों ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप...चुनाव आयोग की साख खराब करने की कोशिश, जानें पूरा मामला
ED की बड़ी कार्रवाई: बैंक घोटाले के आरोपी की 51 करोड़ की संपत्ति कुर्क