चेहरा हो गया काला? टैनिंग हटाने के लिए ट्राय करें ये 5 आसान घरेलू पैक
अप्रैल की गर्मी हाल-बेहाल करने लगी है, दिन में तेज धूप तो रात में उमस परेशान करती है. ऐसे में कई तरह की स्किन प्रॉब्लम जैसे चेहरे का ऑयली होना, पिंपल्स निकलना. इसके अलावा ज्यादातर लोगों को टैनिंग बहुत परेशान करती है. इससे चेहरे का साथ ही हाथ-पैरों की त्वचा भी डल हो जाती है. टैनिंग की वजह से अनइवन टोन (कहीं साफ रंगत तो कहीं से स्किन का रंग गहरा होना) का सामना भी करना पड़ता है. इससे छुटकारा पाने के लिए नेचुरल चीजों से बने पैक काफी काम आते हैं. इस आर्टिकल में जानेंगे ऐसे ही नुस्खों के बारे में जो न सिर्फ चेहरे को निखारेंगे, बल्कि इससे आपके हाथ-पैरों की टैनिंग भी रिमूव हो जाएगी.
स्किन पर टैनिंग न हो इसके लिए चेहरे पर सनस्क्रीन और हाथ-पैरों पर लोशन लगाया जा सकता है. इसके अलावा कोशिश करनी चाहिए कि फेस और हाथ-पैर कवर रहें. फिलहाल जान लेते हैं ऐसे ही पैक्स के बारे में जो टैनिंग से छुटकारा दिलाने में काफी कारगर हैं.
आलू के रस का पैक
चेहरे के साथ ही हाथ-पैरों की टैनिंग हटाने के लिए आलू के रस में चावल का आटा एड करें. इसमें टमाटर का रस मिलाएं. थोड़ा सा नींबू का रस (चेहरे के लिए नींबू कम लें) एड करें. इसमें एलोवेरा जेल भी मिलाएं. सारी चीजों का स्मूद पेस्ट तैयार करके चेहरे और हाथ-पैरों पर लगाकर 20 मिनट छोड़ दें. उसके बाद गुलाब जल हाथों में लेकर चेहरे पर थपथपाएं और पैक को मसाज करते हुए साफ कर लें. इसी तरह से हाथ-पैरों का पैक भी हटाना है. पहली ही बार में इससे आपको अच्छा रिजल्ट मिलता है.
चेहरे की टैनिंग हटाएगा ये फेस पैक
अगर सिर्फ आपके चेहरे पर टैनिंग है तो आप रोजाना दही में हल्दी और बेसन मिलाकर इसे अपने चेहरे पर रोजाना 10 मिनट के लिए लगा सकते हैं. इससे आप देखेंगे कि कुछ दिनों में रंगत भी निखरने लगी है और नेचुरल ग्लो आता है.
हाथ-पैरों की टैनिंग ऐसे करें रिमूव
हाथ-पैरों की स्किन अगर टैनिंग से काली पड़ गई है तो टमाटर के रस में नींबू मिलाकर इसमें चुटकीभर हल्दी डालें. इस पैक को टैनिंग वाली स्किन पर अप्लाई करें और अच्छी तरह से सूखने दें. इसके बाद पानी से साफ कर लें. इसे आप हफ्ते में 3 बार दोहरा सकते हैं. इसके अलावा टैनिंग हटाने के लिए आप नींबू का रस और शहद मिलाकर हाथ-पैरों पर अप्लाई कर सकते हैं. सूखने के बाद गुनगुने पानी से साफ करके मॉश्चराइजर लगाएं.
इन चीजों का रस दिखाएगा कमाल असर
टैनिंग रिमूव करने के लिए आलू का रस, टमाटर का रस, नींबू का रस और खीरा का रस मिला लें. इसे आप अपने हाथ-पैरों पर अप्लाई करें और सूखने के बाद क्लीन कर लें. इससे आपको बेहतरीन रिजल्ट मिलेगा. अगर स्क्रबिंग करनी है तो इसमें कॉफी पाउडर एड किया जा सकता है.
कच्चा दूध ऐसे करें अप्लाई
टैनिंग रिमूव करने के लिए कच्चा दूध भी काफी कारगर रहता है. कच्चे दूध में हल्दी और शहद मिलाकर चेहरे के साथ हाथ-पैरों पर भी लगाएं. जब ये सूख जाए तो थोड़ा दूध हाथों में लेकर सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए स्किन को क्लीन कर लें. इस पैक को हफ्ते में तीन बार अप्लाई करें.