नर्मदापुरम नगर पालिका के कर्मचारी और कुछ स्थानीय नेताओं के बेटे भोपाल के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में किराये का कमरा लेकर आईपीएल का सट्टा बुक करते हुए पकड़े गए हैं। यह लोग पहले भी नर्मदापुरम में सट्टा खिलाते हुए पकड़े जा चुके हैं, जिस कारण आईपीएम का मैच शुरू होते ही पुलिस इनकीनिगरानी करने में लगी थी। स्थानीय पुलिस से बचने के लिए नपा कर्मचारी और नेताओं के बेटे, रईशजादे भोपाल आकर सट्टा बुक कर रहे थे। बागसेवनिया की एक पॉश कॉलोनी में किराये के कमरे में यह सभी अवैध कारोबार कर रहे थे। स्थानीय पुलिस को भनक लगी तो छापा मारा। छापे में ज्यादा राशि तो बरामद नहीं हुई है, लेकिन जो इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स, मोबाइल और लिखापढ़ी के कागज मिले हैं, उनके मुताबिक यह गिरोह करोड़ों का सट्टा एक सीजन के आईपीएल मैच में बुक करता था। सभी आरोपी कभी साथ में तो कभी अलग-अलग वाहनों से प्रतिदिन सट्टा बुक करने भोपाल आते थे और देर रात या अल सुबह वापस नर्मदापुरम लौट जाते थे।

बागसेवनिया थाने के उप निरीक्षक मुकेश स्थापक ने बताया कि अरन्या इंक्लेव स्थिक एक घर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का सट्टा बुक करते हुए कृष्णा शर्मा, तरुण शर्मा, दीपक बोहरे, सत्यम तिवारी और अर्पित उपाध्याय को पकड़ा गया है। पूछताछ में सभी ने नर्मदापुरम का रहने वाला बताया है। सभी अलग-अलग संस्थान व व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो इनमें से दीपक बोहरे नर्मदापुरम नगर पालिका का कर्मचारी है, दो स्थानीय नेताओं के बिगड़ैल बेटे हैं। आरोपियों ने सट्टा बुक करने के लिए ही भोपाल में किराये का फ्लैट लिया था। पांचों के पास से एक डायरी मिली है। इसमें लाखों का हिसाब-किताब सामने आया है। मोबाइल की जांच के बाद पुलिस ने खाईवाल प्रकाश गुप्ता, लालू चौकसे और ऋषि सराठे के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया है। 

बिना वेरिफिकेशन दिया था किराये पर
उप निरीक्षक स्थापक ने बताया कि आरोपियों ने बिना पुलिस कराए ही किराये का मकान लेना बताया है। अब उस मकान के मालिक से संपर्क किया जा रहा है। मकान मालिक को नोटिस जारी कर पूछा जाएगा कि उसने बिना पुलिस वेरीफिकेशन कराए मकान किराए पर क्यों दिया था, जिसमें अवैध गतिविधियां होना पाई गई है। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर मकान मालिक के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया जाएगा।