गाय को रोटी खिलाने से चमक जाएगा भाग्य! जानिए इसके अनेक फायदों के बारे में
हिंदू धर्म में गाय को पवित्र और मां के समान माना गया है. गौ माता के अंदर सभी देवी-देवताओं का वास होता है. यह परंपरा कि हर दिन की पहली रोटी गाय के लिए बनाई जाती है, ये भारतीय घरों में बहुत आम है. यह केवल परंपरा नहीं, बल्कि एक शक्तिशाली ज्योतिषीय और आध्यात्मिक उपाय है. जिस घर में गौ माता की सेवा होती है, उस घर में सुख, शांति और लक्ष्मी का वास होता है.
धन और समृद्धि बढ़ती है
ज्योतिष में गाय को गुरु ग्रह (बृहस्पति) से जोड़ा जाता है, जो ज्ञान, धन और खुशहाली का प्रतीक है. गाय को रोटी खिलाने से घर में लक्ष्मी का वास होता है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. यह उपाय गुरु ग्रह को मज़बूत करने में मदद करता है.
सेहत में सुधार होता है
गाय को पोषण और स्वास्थ्य का प्रतीक माना जाता है. खासकर शुभ दिनों पर गाय को रोटी या हरा चारा खिलाने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं कम होती हैं और व्यक्ति की शारीरिक व मानसिक ताकत बढ़ती है.
पाप और बुरा कर्म कम होता है
गाय को रोटी खिलाना एक पुण्य का काम माना जाता है. यह नकारात्मक कर्मों को कम करने और पिछले जन्म या इस जन्म के दोषों को हल्का करने में सहायक होता है. इससे जीवन में पॉजिटिव बदलाव आते हैं.
पारिवारिक संबंध मजबूत होते हैं
गाय को भोजन देने से घर-परिवार में प्रेम और सामंजस्य बढ़ता है. यह उपाय घरेलू कलह को दूर करने और आपसी रिश्तों को बेहतर बनाने में मदद करता है.
ग्रहों के दोषों का समाधान
अगर किसी की कुंडली में गुरु ग्रह कमज़ोर हो या कोई ग्रह दोष हो, तो ज्योतिष में गाय को रोटी, गुड़, हरा चारा या चने खिलाने की सलाह दी जाती है. यह उपाय ग्रहों के बुरे प्रभाव को कम करता है.
काली गाय को रोटी खिलाने से लाभ?
सफेद गाय को रोटी खिलाने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है. यह सौभाग्य, धन और सुख-शांति प्रदान करने वाला उपाय माना गया है. वहीं काली गाय को रोटी खिलाने से शनि दोषों से मुक्ति मिलती है.