बचपन में जब भी गलती से हमारी जीभ कट जाती थी, तो घर के बड़े अक्सर कहते थे कि “कोई तुम्हें बुरा भला कह रहा है.” हम भी उस बात को बिना सोचे समझे सच मान लेते थे. लेकिन जैसे जैसे उम्र बढ़ती है, इंसान सवाल करने लगता है और हर चीज को समझने की कोशिश करता है. अब सवाल यह है कि क्या वास्तव में जीभ कटने के पीछे कोई विशेष संकेत होता है? क्या ज्योतिष में इसका कोई मतलब बताया गया है? आइए जानते हैं. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.

जब कोई अचानक अपनी जीभ काट लेता है, तो यह सिर्फ एक शारीरिक घटना नहीं मानी जाती, बल्कि कुछ लोग इसे आध्यात्मिक संकेत मानते हैं. माना जाता है कि ऐसी घटनाएं हमें किसी गहरे भाव या चेतावनी की ओर इशारा करती हैं.

क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र?
-ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जीभ कटने की घटना कई बातों का प्रतीक हो सकती है. सबसे पहली बात, यह एक चेतावनी हो सकती है कि आपको अपने बोलने के तरीके में सावधानी बरतनी चाहिए. हो सकता है आप किसी से कुछ ऐसा कह चुके हों, जो नहीं कहना चाहिए था या आगे कुछ बोलने वाले हों जो किसी को ठेस पहुंचा सकता है.

-दूसरी बात यह भी मानी जाती है कि यह घटना आपको खुद पर नियंत्रण रखने का संकेत देती है. अगर आप अपने जीवन में लापरवाह हो गए हैं या किसी गलत आदत में फंसे हैं, तो यह संकेत आपको रोकने के लिए आता है कि अब वक्त है संभलने का.

-कुछ ज्योतिषी मानते हैं कि यह आपके आस पास की नकारात्मक ऊर्जा का भी संकेत हो सकता है. ऐसे में कहा जाता है कि अपनी सोच और संगत पर ध्यान देना जरूरी है. कहीं ऐसा तो नहीं कि आप किसी गलत सोच या झूठे व्यक्ति के संपर्क में आ गए हैं?

छुपे हुए खतरे और आत्मनिरीक्षण
कभी कभी जीभ कटना यह भी बताता है कि आपके आसपास कोई खतरा है, जो आपको दिख नहीं रहा. यह खतरा मानसिक भी हो सकता है और किसी रिश्ते या हालात से जुड़ा हुआ भी. इसलिए जरूरी है कि आप अपने आसपास की चीजों को गहराई से देखें और सोचें कि क्या कुछ गलत हो रहा है.

-यह घटना आत्मनिरीक्षण का मौका भी होती है. यह हमें याद दिलाती है कि हमें ईमानदारी से अपनी गलतियों को स्वीकार करना चाहिए और उन्हें सुधारने की कोशिश करनी चाहिए.