अशोकनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अशोकनगर के आनंदपुर धाम पहुंचे। कड़ी सुरक्षा के बीच उनका हेलीकॉप्टर आनंदपुर धाम हेलीपैड पर उतरा। यहां मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री सबसे पहले आनंदपुर धाम स्थित मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने गुरुजी महाराज मंदिर में दर्शन कर गुरु महाराज के समक्ष मत्था टेका। इसके बाद वे आनंद सरोवर पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना कर पुष्प अर्पित किए। फिर वे मोती हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए और लोगों को संबोधित किया। अपने कार्यक्रम के दौरान वे संतों से मुलाकात के अलावा श्रद्धालुओं को भी संबोधित करेंगे। ईसागढ़ तहसील अंतर्गत स्थित आनंदपुर धाम में 12 अप्रैल से बैसाखी मेले का आयोजन होने जा रहा है। मेले में देश-विदेश से श्रद्धालु आनंदपुर धाम पहुंचेंगे।

आनंदपुर धाम में अब तक 6 पादशाही

आनंदपुर एक महत्वपूर्ण धार्मिक और सामाजिक धाम है। अद्वैत मठ का मुख्य आश्रम यहीं है। यहां अब तक 6 पादशाही हो चुकी हैं। प्रथम पादशाही श्री स्वामी अद्वैत आनंद जी महाराज 1919 तक यहां रहे। दूसरे पादशाही श्री परमहंस स्वरूप आनंद जी महाराज 1936 तक रहे। उनके समय में श्री आनंदपुर धाम की स्थापना हुई। तृतीय पादशाही श्री वैराग्य आनंद जी महाराज 1964 तक रहे। चतुर्थ पादशाही श्री स्वामी बेअंत आनंद जी महाराज ने श्री परमहंस अद्वैत मंदिर का उद्घाटन किया। पांचवें पादशाही श्री स्वामी दर्शन पूर्ण आनंद जी महाराज 2017 तक रहे। वर्तमान में छठे पादशाही श्री स्वामी विचार पूर्ण आनंद जी महाराज हैं। उनका जन्म और शिक्षा आनंदपुर धाम इलाके में ही हुई थी। 

प्रधानमंत्री ने श्री आनंदपुर धाम मंदिर परिसर का दौरा किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुजी महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना की और ईसागढ़ तहसील में श्री आनंदपुर धाम मंदिर परिसर का भी दौरा किया।

पीएम ने गुरु महाराज को किया नमन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु महाराज के सामने माथा टेका। 

पीएम मोदी ने गुरुजी महाराज मंदिर में की पूजा-अर्चना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के ईसागढ़ तहसील में गुरुजी महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना की। 

आनंदपुर धाम हेलीपैड पहुंचे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आनंदपुर धाम हेलीपैड पहुंचे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया।