RCB की चिन्नास्वामी में हार, दिनेश कार्तिक बोले- 'पिच से नहीं मिल रहा साथ'
Dinesh Karthik: IPL 2025 में लगातार एक बयान सुनने को मिल रहा है, जिसमें कुछ टीमें अपनी हार को लेकर पिच को दोषी ठहरा रही हैं। जिसमें अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का नाम भी जुड़ गया है। दरअसल RCB की टीम ने अब तक इस सीजन 5 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्होंने तीन में जहां जीत हासिल की है। तो वहीं 2 में उनको हार का सामना करना पड़ा है। इसमें से उन्हें जिन 2 मुकाबलों में हार मिली है वह उनके होम ग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आई है। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच के बाद RCB टीम को मिली हार पर उनके मेंटॉर कोच दिनेश कार्तिक ने अपनी टीम के खराब खेल को नहीं बल्कि पिच पर हार का ठीकरा फोड़ा है।
हमने जिस पिच की मांग की उससे बिल्कुल विपरीत मिली
RCB टीम के मेंटॉर दिनेश कार्तिक ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए 10 अप्रैल को मुकाबले में हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को लेकर अपनी नाखुशी को जाहिर किया। कार्तिक ने कहा कि हमने यहां पर पिच क्यूरेटर से पहले 2 मैचों के लिए जिस तरह की पिच की मांग की थी। उससे बिल्कुल ही अलग तरह की पिच पर हमें खेलना पड़ा, जिस पर बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल था। ऐसे में हमें जो भी मिला हमने उसमें अपना 100 फीसदी पूरा देने की कोशिश की। हम पिच को लेकर क्यूरेटर से बात करेंगे और हमें उनके काम पर भरोसा है। T20 क्रिकेट में जितना ज्यादा रन बनेंगे फैंस को उतना ही मजा आएगा।
जहीर खान से लेकर रहाणे भी पिच को लेकर दे चुके हैं बयान
दिनेश कार्तिक से पहले भी इस सीजन पिच को लेकर होम टीम की तरफ से बयान आया है, जिसमें सबसे पहले केकेआर टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे का बयान आया था। जिसमें RCB के खिलाफ मिली ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हार के बाद रहाणे ने कहा था कि पिच क्यूरेटर उनकी बात नहीं सुन रहे। वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम के मेंटॉर जहीर खान ने भी कुछ इसी तरह का बयान पंजाब किंग्स के खिलाफ लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मिली हार के बाद दिया था।