डिमांड और गर्मी के चलते बड़ी दूध की कीमतें, जानिए अब कितने का पड़ेगा?

ग्वालियर: भीषण गर्मी के साथ ही महंगाई ने भी रोजमर्रा की चीजों पर अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। लश्कर क्षेत्र में दूध डेयरियों पर दूध के दाम 11 अप्रैल से तीन रुपए प्रति लीटर बढ़ाए जा रहे हैं। 55 रुपए प्रति लीटर बिकने वाला दूध अब 58 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। बता दें कि इससे पहले एक अप्रैल से उपनगर ग्वालियर में भी दूध के दाम दो रुपए प्रति लीटर बढ़ाकर 60 रुपए प्रति लीटर कर दिए गए हैं। दूध के दाम में बढ़ोतरी को लेकर मंगलवार को शहर के मध्य स्थित एक निजी होटल में दूध डेयरी व्यवसायी संघ की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें सभी दूध व्यापारियों ने दूध के दाम तीन रुपए प्रति लीटर बढ़ाने का निर्णय लिया।
दूध उत्पादकों की मांग के बाद बढ़ाए दाम
बैठक में व्यापारियों ने बताया कि पिछले दो साल से दूध के दाम नहीं बढ़ाए गए थे। दूध उत्पादक पिछले कई दिनों से दाम बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। इसी आधार पर दूध के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। बैठक में भारतीय दूध डेयरी व्यवसायी संघ के महासचिव नरेंद्र मंडल, हरमीत सिंह सेठी, ग्वालियर अध्यक्ष राहुल पाल, सचिव स्पर्श जैन आदि मौजूद थे।
आवक अभी भी भरपूर
ग्वालियर शहर की दूध डेयरियों पर रोजाना करीब साढ़े चार से पांच लाख लीटर दूध की खपत होती है। गर्मी बढ़ने के बावजूद दूध की आवक अभी भी भरपूर है। 14 अप्रैल से शुरू हो रहे शादियों के सीजन के चलते दूध और दूध से बने उत्पादों की मांग और बढ़ेगी।