भोपाल: मध्य प्रदेश में गुरुवार को महावीर जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। इंदौर समेत प्रदेश के सभी बड़े शहरों और जैन तीर्थ स्थलों पर जुलूस निकाले जा रहे हैं। प्रदेश के पांच प्रमुख जैन तीर्थ स्थलों पर धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं। सभी शहरों में दिगंबर और श्वेतांबर समाज ने अलग-अलग रथ यात्रा निकाली है। इंदौर में श्वेतांबर जैन समाज ने सुबह राजवाड़ा से रथ यात्रा निकाली। 108 युवकों ने चांदी का रथ खींचा। यात्रा में पंजाब और कर्नाटक की नृत्य मंडलियां शामिल हुईं। इस दौरान महावीर बाग के पास जाम लग गया। 

उज्जैन में श्वेतांबर-दिगंबर समाज की सामूहिक शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें समाज के लोगों ने भगवान को चांदी की वेदी पर विराजमान कर कंधों पर उठा लिया। शोभायात्रा में महिलाओं ने भगवान का रथ खींचा। भोपाल में लालघाटी स्थित जैन नगर में महावीर जयंती पर जैन समाज ने शोभायात्रा निकाली। 

इसमें बच्चे आगे-आगे ढोल-नगाड़े लेकर यात्रा के साथ चल रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी में महावीर जयंती पर आयोजित शोभायात्रा में हिस्सा लिया। सिंधिया ने शोभायात्रा के दौरान आरती उतारी और जैन समाज के युवाओं द्वारा बजाया जाने वाला पारंपरिक ढोल भी बजाया।