प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र में ट्रक के हादसे में 4 की मौत, 3 बच्चे भी शामिल

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बड़ी खबर सामने आई है. यहां नैनी थाना क्षेत्र में नए यमुना पुल के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है. निर्माणाधीन रेलवे पावर हाउस पर एक ट्रक की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक मजदूर और तीन बच्चे शामिल हैं.
घटना बुधवार तड़के करीब 3 बजे की है. गिट्टी से लदा ट्रक निर्माण स्थल पर पहुंचा था. बैक करते समय ट्रक ने मजदूर छोटेलाल और तीन बच्चों को कुचल दिया. छोटेलाल की उम्र 45 वर्ष थी और वह शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के कपारी गांव का रहने वाला था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
पुलिस ने बताया कि मृतक छोटेलाल का परिवार निर्माणाधीन पावर हाउस में काम करता था. हादसे में मृत बच्चों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है. पुलिस ने ट्रक को थाने में रखा है और मामले की जांच कर रही है. वहीं, ट्रक ड्राइवर मौके से फरार है. पुलिस ने ट्रक को सीज कर लिया है.