MP कैबिनेट बैठक में हुआ फैसला : हर विकासखंड का एक गांव होगा वृंदावन ग्राम, शहरों में खुलेंगे गीता भवन, माइक्रो इरिगेशन प्रोजेक्ट को मिली प्रशासकीय स्वीकृति

MP कैबिनेट बैठक में हुआ फैसला : हर विकासखंड का एक गांव होगा वृंदावन ग्राम, शहरों में खुलेंगे गीता भवन, माइक्रो इरिगेशन प्रोजेक्ट को मिली प्रशासकीय स्वीकृति
भोपाल। मध्यप्रदेश के मंत्रालय में हुई कैबिनेट बैठक में बड़े फैसले लिए गए। नीमच जिले की जावद-नीमच माइक्रो इरिगेशन प्रोजेक्ट के लियें लागत राशि 4 हजार 197 करोड़ 58 लाख रूपये, सैंच्य क्षेत्र 1 लाख 8 हजार 600 हेक्टेयर की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। माइक्रो इरिगेशन प्रोजेक्ट से नीमच जिले की नीमच तहसील के 253 गाँव की 59700 हेक्टेयर एवं जावद तहसील के 212 गाँवों की 48900 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी। प्रदेश के हर विकासखंड के एक गांव में वृंदावन ग्राम बनेगा। वहीं नगरीय निकायों में गीता भवन खोल जाएंगे।
सीएम मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक में कहा कि प्रदेश के हर विकासखंड में एक वृंदावन गांव विकसित किया जाएगा। एक वृंदावन गांव स्वावलंबी एवं स्वच्छ और निर्मल होंगे। सामुदायिक भवन, सार्वजनिक शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं होंगी। वनांचल में वनोपज संग्रहण केन्द्र भी होंगे। पशुपालन और दुग्ध उत्पादन के साथ ऊर्जा के वैकल्पिक स्त्रोतों के इस्तेमाल से ग्राम नए स्वरूप में सामने आएंगे। सीएम ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में गीता भवन शुरू किए जाएंगे। ये वैचारिक अध्ययन केन्द्र भी होंगे। यहां पढ़ने-लिखने की व्यवस्था होगी। भारतीय संस्कृति के बारे में बताने वाली पुस्तकें होंगी। छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से आवश्यक साहित्य उपलब्ध करवाया जाएगा। नगरीय विकास और आवास विभाग इस अभिनव योजना की रूपरेखा तैयार करेगा। इसके बाद गतिविधियां शुरू होंगी। नीमच जिले की जावद-नीमच माइक्रो इरिगेशन प्रोजेक्ट के लियें लागत राशि 4 हजार 197 करोड़ 58 लाख रूपये, सैंच्य क्षेत्र 1 लाख 8 हजार 600 हेक्टेयर की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई। माइक्रो इरिगेशन प्रोजेक्ट से नीमच जिले की नीमच तहसील के 253 गाँव की 59700 हेक्टेयर एवं जावद तहसील के 212 गाँवों की 48900 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।
मुरैना में मेगा लेदर, फुटवेयर एण्ड एसेसरीज़ क्लस्टर डेव्हलपमेंट पार्क की स्थापना के लिए राशि स्वीकृत
मंत्रि-परिषद द्वारा औद्योगिक क्षेत्र सीतापुर (द्वितीय चरण), जिला मुरैना में मेगा लेदर, फुटवेयर एण्ड एसेसरीज़ क्लस्टर डेव्हलपमेंट पार्क की स्थापना के लिए राज्य शासन की अंश राशि 111 करोड़ 4 लाख रूपये का बजट/वित्तीय अंश उपलब्ध करने की स्वीकृति दी गई। भारत सरकार को प्रेषित प्रस्ताव, औद्योगिक क्षेत्र सीतापुर (द्वितीय चरण), जिला मुरैना में कुल क्षेत्रफल 161.7 एकड़ पर मेगा लेदर, फुटवेयर एण्ड एसेसरीज क्लस्टर की स्थापना का अनुमोदन किया गया। प्रस्तावित क्लस्टर में मान्य गतिविधियों अंतर्गत लेदर फुटवेयर, बैग्स, बैल्ट, जैकेट, गारमेंट, लेदर एसेसरीज़ जैसे कि वॉच स्ट्रैप, नॉन-लेदर फुटवेयर एवं लेदर से संबंधित अन्य विनिर्मित/तैयार उत्पाद, मेगा लेदर, फुटवेयर एण्ड एसेसरीज़ क्लस्टर डेव्हलपमेंट क्लस्टर, जिला-मुरैना में निवेशकों को भूमि के विकास शुल्क, भूमि प्रब्याजी तथा लीज रेंट में दिये जाने वाली छूट के वित्तीय भार की प्रतिपूर्ति राज्य शासन द्वारा किये जाने का अनुमोदन किया गया। प्रस्तावित क्लस्टर में इकाइयों को भू-आवंटन के लिए प्रमुख सचिव, म.प्र. शासन औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग की अध्यक्षता में समिति के गठन का अनुमोदन किया गया।