MP PWD में हुआ 30 करोड़ का भ्रष्टाचार, आरोपों के घेरे में ENC, कांग्रेस के युवा नेता ने उठाई आवाज

केवल कृष्ण त्रिपाठी,
भोपाल। मध्य प्रदेश लोक निर्माण विभाग के संभाग टीकमगढ़ में 30 करोड़ का भ्रष्टाचार हुआ है। इंजीनियर संजय मिश्रा ने इस घोटाले की आवाज उठाई है। उनका कहना है कि इस भ्रष्टाचार में PWD ENC ENC आर0के0 मेहरा भी संरक्षक हैं। उनकी शिकायत श्री मिश्रा ने लोकायुक्त एवं ईओडब्ल्यू में भी की है। इस मामले को लेकर मंगलवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संजय मिश्रा प्रदेश सचिव सोशल मीडिया विभाग एवं आरटीआई ने निर्माण भवन PWD कार्यालय भोपाल में प्रदर्शन भी किया।
ENC आर0के0 मेहरा के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए संजय मिश्रा कहते हैं कि उन्होंने पिछले दिनों मामला की शिकायत दस्तावेज के साथ ENC को की थी। ENC कार्यालय में इस भ्रष्टाचार में लिप्त बाबू बंसल सराठे सहित भ्रष्टाचारियों को बचाने के चलते तीन अन्य भ्रष्टाचार्यों को इसकी जांच सौंप दी। जबकि टीकमगढ़ के कार्यपालिका यंत्री एवं ठेकेदार स्पष्ट बता रहे हैं कि फर्जी आईडी का खेल प्रमुख अभियंता कार्यालय से चल रहा है।
क्या है मामला
लोक निर्माण विभाग संभाग टीकमगढ़ के कार्यक्षेत्र में बिना स्वीकृति एवं बिना टेंडर के नए कार्यालय भवन का निर्माण कार्य एवं आवासीय गैर आवासीय भवनों की मरम्मत फर्जी आईडी बनाकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर 30 करोड रुपए से अधिक का भुगतान कर दिया गया। इतना ही नहीं गुणवत्ताहीन पुल निर्माण करा कर विभाग एवं शासन को आर्थिक हानि पहुंचाई गई है यह कहना है मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संजय मिश्रा का।