# Keval k Triapthi

पन्ना/सतना । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो लोकसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी विष्णुदत्त शर्मा ने पन्ना कलेक्टर कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल किया। तो वहीं सतना से पार्टी प्रत्याशी गणेश सिंह ने भी अपना नामांकन कलेक्टर कार्यालय सतना में दाखिल किया। हजारों कि संख्या में समर्थक पहुचें। उनके समर्थन में हुई जनसभा में मंच तक छोटा पड गया। खजुराहो लोकसभा  प्रत्याशी विष्णुदत्त शर्मा के नामांकन के पश्चात केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानीए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव व प्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह प्रदेश सरकार के मंत्री प्रहलाद सिंह पटेलए पूर्व मंत्री व विधायक बृजेन्द्र प्रताप सिंह एवं संजय पाठक ने कचहरी चौराहा से कोतवाली तक विशाल रोड शो में शामिल होकर जनता का अभिवादन किया। इस दौरान क्षेत्रीय जनता ने विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। जनसभा के पश्चात रोड शो नजरबाग ग्राउंड से कोतवाली चौराहाए बलदाऊ मंदिरए अजयगढ चौराहा से पन्ना कलेक्ट्रेट कार्यालय तक जनता का अभिवादन किया। 

न्यूज़ सोर्स : #Keval k Triapthi