# Keval K. tripathi

भोपाल। मध्य प्रदेश में दल-बदल का दौर जारी हैं। सोमवार को विंध्य क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी को पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कांग्रेस की सदस्यता दिला दी तो वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबी छिंदवाड़ा के मेयर विक्रम अहाते को भाजपा की सदस्यता दिला दी।

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बीजेपी ने जोर का झटका दिया है भाजपा ने छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहाते को अपने साथ कर लिया है। विक्रम ने मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के सामने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उनके साथ छिंदवाड़ा के दो पार्षदों ने भी बीजेपी की सदस्यता ली है। आपको बता दे की विंध्य क्षेत्र के लक्ष्मण तिवारी पहले कांग्रेस में ही थे लेकिन उसके बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था। वर्तमान में लक्ष्मण तिवारी ने एक बार फिर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है।

न्यूज़ सोर्स : # Keval K. tripathi