कॉमेडियन कपिल शर्मा की कॉमेडी का विरोध करता हैं संस्कार भारती - अभिनेता राजीव वर्मा

केवल कृष्ण त्रिपाठी, भोपाल। कॉमेडियन कपिल शर्मा की कॉमेडी में अमर्यादित शब्दों का प्रयोग होता हैे। उनकी इस कॉमेडी को युवा भी देखते हैं। संस्कार भारती इसका विरोध करता है। संसकार भारती के मंच से सिने जगत के जाने-माने अभिनेता राजीव वर्मा ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए यह बात कही है।
राजीव वर्मा ने कहा कि स्टैंड अप कॉमेडी में भाषा की सीमा लगन और वर्तमान में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एवं कॉमेडी शो में अमर्यादित भाषा का प्रयोग किये जाने गलत है। राजीव वर्मा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कॉमेडियन कपिल शर्मा की कॉमेडी में भी अमर्यादित शब्दों का प्रयोग होता हैे। हम इसका भी विरोध करते है। संस्कार भारती ने एक प्रस्ताव हास्य विधाओं में भारतीय मूलभूत होती पुनर्स्थापना आवश्यक विषय पर रखा हैं।
आपको बता दें पिछले दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई हास्य स्टैंड-अप कॉमेडियन का विवाद काफी चर्चाओं में रहा। अभिनेता राजीव वर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसी बद्दी कॉमेडी पर रोक लगाने की बात कही है, साथ ही उन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी सेंसर होने की वकालत की है। यह बाते उन्होंने संस्कार भारती के भोपाल कार्यालय स्थित तुलसी नगर योगन्द्र सभागृह भोपाल में पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कही है।