MP युवा कांग्रेस ने की चुनाव अभियान की तारीख की घोषणा, पूरी प्रक्रिया IYC Aap से, आधार होगा अनिवार्य

# Keval K. tripathi
भोपाल। मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण द्वारा मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस का चुनाव अभियान 20 जून से प्रारंभ हो गया हैं। यह आगामी 19 जुलाई 2025 को शाम 5:00 बजे तक चलेगा। सदस्यता शुल्क ₹50 होगा और उसके भुगतान की अंतिम तिथि 21 जुलाई शाम 5:00 बजे तक निर्धारित की गई है। 1 महीने में सदस्यता और मतदान IYC Aap पर ब्लॉक कमेटी, विधानसभा कमेटी, जिला महासचिव, जिला अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, प्रदेश अध्यक्ष, पद के लिए मतदान किया जाएगा।
बिहार दौरे के दौरान बोले पीएम मोदी- ‘पंजा’ और ‘लालटेन’ ने बिहार को पलायन का प्रतीक बना दिया था
इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश में 18 से 35 वर्ष तक की आयु सीमा युवा एवं युवतियों के लिए निर्धारित की गई है। IYC Aap पर मतदान ऑनलाइन किया जा सकेगा। मतदान के लिए पहचान पत्र के रूप में वोटर ID कार्ड एवं e - मतदान पहचान पत्र के साथ स्वयं का आधार कार्ड अनिवार्य होगा।