कन्फ़र्म हैलीकाप्टर टिकिट के साथ आई आर सी टी सी कराने जा रहा हैं दौ धार्मिक यात्रा

केवल कृष्ण त्रिपाठी,
लॉयन न्यूज भोपाल। कन्फ़र्म हैलीकाप्टर टिकिट के साथ आई आर सी टी सी दौ धार्मिक यात्रा कराने जा रहा हैं। पहली आठ रात और नौ दिन की इस यात्रा का खर्च कम हैं और सुविधायें अनेक हैं। पहली ट्रेन दिनाक 07जून 2025 को देवभूमि बद्री केदार कार्तिक स्वामी यात्रा के लियें रवाना होगी। यह नागपुर, इटारसी, भोपाल (रानी कमलापति), बीना, झाँसी, ग्वालियर, आगरा, मधुश एवं हजरत निजामुद्दीन होते हुए जायेंेगी। तो वहीं दूसरी ट्रेन दिनांक 05 जून 2025 को इंदौर शहर से दक्षिण दर्शन पात्रा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन प्रदेश के इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, बैतूल एवं नागपुर स्टेशनों में होते हुए जाएगी।
रेल यात्रा अॉन बोर्ड और अॉफ बोर्ड भोजन सड़क परिवहन और बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा कार्यक्रम के अनुसार रहेगा। यात्रा में बीमा बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है। इक्छुक पर्यटक अपना आरक्षण अधिकृत एजेंट में भी करा सकते है। इस सबमें अधिक जानकारी बुकिंग के लिए आईआर टी सी. के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर रेल्वे स्टेशन पर भी सुविधा की गई हैं।