प्रदेशाध्यक्ष बीडी शर्मा ने केन्द्री के बजट पर प्रधानमंत्री व वित्तमंत्री का जताया आभार
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने बजट 2021-22 में मध्यप्रदेश के लिए जो प्रावधान किए हैं, उनसे प्रदेश की अधोसंरचना में और सुधार आएगा तथा विकास की रफ्तार भी बढ़ेगी। केन्द्र के बजट की तारीफ करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री का आभार जताया। प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थें।
प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने केंद्रीय बजट में प्रदेश में 3636 कि.मी. लंबाई वाली 89 सड़क परियोजनाओं के लिए दी गई राशि, भोपाल, इंदौर मेट्रो सहित सिंचाई क्षमता के विकास के लिए और नल-जल परियोजना के लिए करोड़ रुपये दिय जाने पर आभार जताया है। उन्होंने इस बजट को चुनौतियों को अवसरों में बदलने का माध्यम बनाने जैसा बताया है।