मनुअभन टेकरी पर ट्रैक्टर खाई में उतरा, मंदिर के भक्त हुए परेशान
www.lionnews.in
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की मनुअभन टेकरी महावीर गिरि श्वेतांबर जैन मंदिर लालघाटी में मंगलवार को नगर निगम का एक ट्रैक्टर खाई में उतर गया। टेकरी पर हनुमान जी महाराज का मंदिर भी है। यहा भक्तों का आना मंगलवार को लगा रहता है। मंदिर के रास्ते से होते हुए नगर निगम भोपाल पानी की पाईप लाईन बिछा रहा है। आये दिन यहा नगर निगम के ट्रैक्टर व मशीन मंदिर के रास्ते को वाधित करते है। मगलवार को दोपहर में नगर निगम का ट्रैक्टर रास्ते से खाई में उतर गया। हालाकि किसी के घायल होने की जानकारी नही है। ट्रैक्टर के रास्ते से उतरने से हनुमान मंदिर की तारफ से आने वाले और जाने वाले भक्तों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
इसे भी पढ़ें:-
कलेक्टर ने जारी किए इस कंपनी के अकाउंट सीज के आदेश, कंपनी के खिलाफ FIR दर्ज
किसान आंदोलन के समर्थन में 9 फरवरी को दिल्ली में संसद का घेराव करेगी युवा कांग्रेस
विश्वप्रसिद्ध इस मंदिर से दान पेटी चोरी, मामला मध्य प्रदेश का
Budget 2021 पर क्या कहा MP सरकार के मंत्री और कर्मचारी नेता ने …जानियें