देवास जिले में अभी तक 138 पक्षीयों की मृत्यु, जिसमें 128 कौए भी
@lionnews.in
देवास। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें देवास ओ.पी. त्रिपाठी ने बताया कि आज दिनांक तक 138 पक्षीयों की मृत्यु दर्ज की गई है। जिसमें 128 कौए तथा 10 अन्य पक्षी सम्मिलित है। राज्य स्तरीय प्रयोगशाला को 19 नमूने जॉच हेतु भेजे गये है। जिले में मुर्गियो/पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू रोग के लक्षण नही पायें गयें।
इसे भी पढ़ें:-
CBI ने अपने ही अधिकारियों के ठिकानों पर मारे छापे, भ्रष्टाचार के मामलों में कई को धर-दबोचा
SP सांसद का आपत्तिजनक बयान - राम मंदिर के लिए चंदा मांगने वालों पर मुसलमानों से पथराव कराएगी भाजपा
उन्होंने बताया कि देवास जिले में विगत दिवस कौओं एवं पक्षीयों की असामान्य मृत्यु होने एवं कौओं में बर्ड फ्लू रोग H5N8 वायरस की पुष्टि हो जाने पर आज बर्ड फ्लू रोग के परिपेक्ष्य में उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें जिला देवास द्वारा जिले के समस्त पशु चिकित्सको की बैठक आयोजित कि गई। बैठक में बर्ड फ्लू रोग के सम्बंध में जिले के समस्त विकासखण्डो से जानकारी प्राप्त कर अपने-अपने क्षेत्र के पोल्ट्री फार्म संचालको के साथ बैठक कर जैव सुरक्षा सबंधी जानकारी देने एवं फॉर्म में विशेष सावधानी एवं सतर्कता बरतने के सबंध में निर्देश दिये गये।