सट्टा बाजार की ताजा रिपोर्ट में उपचुनाव का समीकरण कितना सही जानियें
भोपाल। सट्टा बाजार की ताजा रिपोर्ट वायरल हो रही है। यह रिपोर्ट काफी सुर्खियों में है। रिपोर्ट की माने तो भाजपा को इसमें झटका लगते हुए दिखाया गया है। सट्टा बाजार की रिपोर्ट के मुताबिक 28 सीटों पर कल होने जा रहे उपचुनाव में भाजपा 12 सीटों पर सिमट सकती है। लॉयन न्यूज इस सट्टा रिपोर्ट की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता। लेकिन समाचार है तो यह जनता को जाना जरूरी हे लेकिन, सट्टा बाजार की इस रिपोर्ट के मुताबिक भाजपा कल होने वाले उपचुनाव में 12 सीटों पर भाजपा की जीत तय मानी जा रही है। कांग्रेस के खाते में 10 सटें जाती दिख रही हैं। इसके अलावा 6 सीटों पर कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
सट्टा बाजार के मुताबिक सुरखी, सुवासरा, ग्वालियर पूर्व, हाटपिपलिया और आगर सीटों पर हार-जीत का अंतर 1500 से 2000 ही रह सकता है। इसके मुताबिक सबसे चर्चित सीट सांवेर (इंदौर) में भाजपा को मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। यहां से ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक और शिवराज सरकार में जल संसाधन मंत्री रहे तुलसी सिलावट मैदान में हैं। जबकि कांग्रेस ने प्रेमचंद गुड्डू को टिकट दिया है। इसके अलावा सिंधिया खेमे से मंत्री बने प्रद्युन सिंह तोमर, गोविंद सिंह राजपूत, गिर्राज सिंह दंडोतिया और प्रभुराम की स्थिति भी बेहतर नहीं बताई जा रही है। चुनावी राजनीति पर नजर रखने वाले सटीक सट्टा विश्लेषकों ने हालिया उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर मात्र 20 पैसे का भाव लगाया है, जबकि भाजपा की जीत पर 80 पैसे का भाव चल रहा है, यह संकेत भाजपा के लिए ठीक नहीं है।