MP: सरकार ने हर वर्ग को किया खुशए कांग्रेस ने पेश की रिपोर्ट
@lionnews.in
भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सरकार का रिपोर्ट कार्ड मुख्यमंत्री कमलनाथ के 73वें जन्मदिन पर जारी किया। पीसीसी दफ्तर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियां गिनाई।
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभाष शेखर ने कहा कि एक साल में सरकार ने हर वर्ग को खुश करने का काम किया है। किसानों की कर्जमाफी हो या फिर बिजली बिल कम करने, निवेश को प्रोत्साहित करने, राईट टू हेल्थ और राइट टू वाटर जैसे निर्णय लिए और उस पर अमल किया है। कांग्रेस ने प्रदेश के शहरों में मेट्रो से लेकर शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की जानकारी दी। प्रभाष शेखर ने कहा कि आगामी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार के एक साल का ब्यौरा पेश किया जाएगा। वहीं मध्य प्रदेश का मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने इन दावों को सिरे से नकारा है। भाजपा ने सरकार की योजनाओं का लाभ किसे मिला, उनके नाम सार्वजनिक किये जाने की बात कही है।