फायरब्रांड शिवसेना नेता की तबीयत बिगड़ने की खबर, कराया लीलावती अस्पताल में भर्ती
@lionnews.in
मुबंई। शिवसेना के तेजतर्रार नेता और सामना के संपादक संजय राउत की तबीयत बिगड़ने की खबर आई है। उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि महाराष्ट्र के सियासी गतिरोध के बीच वे अपने तीखे बयानों के चलते लगातार सुर्खियों में हैं। उन्होंने ही शिवसेना की तरफ से लंबे समय से मोर्चा संभाल रखा है। फिलहाल राउत के स्वास्थ्य के संदर्भ में विस्तार से जानकारी नहीं मिल पाई है। बता दें कि सोमवार (11 नवंबर) को सुबह से ही गहमागहमी का दौर जारी है। राज्य में सियासी सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही है। एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार की मांग पर शिवसेना ने एनडीए से गठबंधन तोड़ लिया है। इसके बाद मोदी सरकार में मंत्री बने अरविंद सावंत ने इस्तीफा दे दिया। वहीं कांग्रेस के समर्थन को लेकर अभी भी असमंजस बरकरार है।
Read More…
महाराष्ट्र: सरकार गठन पर फिर पेच, राज्यपाल से शिवसेना को झटका
JNU में बढ़ी फीस पर 'जंग', पुलिस बल तैनात
लता मंगेशकर को करवाया गया ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती
सरकार गठन पर मंथन के लिए शरद पवार से शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुलाकात भी की थी। दोनों ने कांग्रेस के फैसले के लिए इंतजार करने को कहा। कांग्रेस की सोमवार सुबह हुई वर्किंग कमेटी की बैठक में फैसला नहीं हो पाया। इसके बाद कांग्रेस-एनसीपी के नेताओं के बयानों से माहौल गर्मा गया। शिवसेना ने बीजेपी से ढाई साल के लिए आदित्य ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाने की मांग की थी। इस पर बीजेपी राजी नहीं हुई, जिसके बाद शिवसेना ने कांग्रेस-एनसीपी से समर्थन लेने की तरफ कदम बढ़ाए। फिलहाल कांग्रेस का फैसला आना है। खबर है कि कांग्रेस के सभी विधायक शिवसेना संग गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं।