कांतिलाल भूरिया ने ली विधान सभा सदस्यता की शपथ
@lionnews.in
भोपाल। पन्द्रहवीं विधानसभा के उप चुनाव में निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 193 - झाबुआ विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित कांतिलाल भूरिया द्वारा विधानसभा सदस्यता की शपथ ली गई। विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में 24 अक्टूबर, 2019 को निर्वाचित सदस्य कांतिलाल भूरिया को विधानसभा भवन स्थित विधान परिषद सभागार में विधानसभा सदस्यता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण अवसर पर मुख्यमंत्री कमलनाथ, विधानसभा उपाध्यक्ष हिना लिखीराम कावरे, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह, पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री सुरेश पचैरी, राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा, संसदीय कार्य मंत्री गोविन्द सिंह, सहित मंत्रिमण्डल के सदस्यगण एवं विधायकगण उपस्थित रहे। मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव ए.पी. सिंह द्वारा प्रारंभ में शपथ कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत कर कार्यक्रम का संचालन किया गया।