कर्नाटक के नाटक से सतर्क हुई कमलनाथ सरकार
@lionnews.in
भोपाल। मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार कर्नाटक के सियासी उठापटक से सतर्क हो गई है। कांग्रेस को मध्य प्रदेश में अंदेशा है कि यहा बीजेपी सरकार को अस्थिर करने में जूटी है। इसकी साजिश रच रही है। इससे निपटने के लिय कांग्रेस ने भी पूरी तैयारी कर ली है।
बीजेपी की तरफ से आ रहे बयानों ने कांग्रेस को सतर्क रहने पर मजबूर कर दिया है। शिवराज सरकार के पूर्व मंत्री और वर्तमान में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और कैलाश विजयवर्गी के पूर्व में आये बयान ने इस मामले को और गंभीर बना दिया है। विधायकों को अपने पक्ष में लेने की जानकारी कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, कमलनाथ को भी हो गई है। इसके बाद कर्नाटक के नाटक ने प्रदेश कांग्रेस को अपने विधायकों को साधने के साथ साथ बीजेपी के विधायकों को तोड़ने की जूगत लगाने को मजबूर कर दिया है। जानकारी के अनुसार कांग्रेस के सम्पर्क में बीजेपी के एक पूर्व मंत्री सहित आधा दर्जन से अधिक विधायक है जो कांग्रेस पार्टी में आने को तैयार में है। मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली। दरबार तक इनकी चर्चा चल रही है। जानकारों की माने तो बीजेपी को सत्ता हासिल करने की कोई भी साजिश उसको ही उलटी पड़ सकती है।