आप का जनसंपर्क जोरों पर, प्रत्याशियों ने किया सघन प्रचार
@lionnews.in
भोपाल। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों का भोपाल जिले में जनसंपर्क जोरों पर है। प्रदेश अध्यक्ष और दक्षिण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के आप प्रत्याशी आलोक अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ न्यूमार्केट और जवाहर चैक पर जनसंपर्क किया। इसी तरह नरेला के प्रत्याशी रेहान जाफरी ने हाउसिंग बोर्ड, जनता नगर, नटखट चैक, रसुल्ली, एमआईजी और अन्य क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। उधर, गोविंदपुरा के प्रत्याशी मनोज पाल के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने भानपुर के इलाके में प्रचार किया, तो मध्य विधानसभा के प्रत्याशी फराज खान और कार्यकर्ताओं ने लिली टॉकीज, नीलम कॉलोनी, डीमार्ट, बरखेड़ी, जहांगीराबाद में जनसंपर्क किया। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में हुजूर की प्रत्याशी रीना सक्सैना ने और बैरसिया के प्रत्याशी शिवनारायण अहिरवार ने जनसंपर्क की कमान संभाली।