स्कूल शिक्षा मंत्री के बिगड़े बोल, विपक्ष बोला उनकी रात की उतरी नहीं
@lionnews.in
भोपाल. मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री के बिगडें बोल फिर एक बार सुनायी दिये है। राजधानी में प्रशासनिक अकादमी में शिक्षकों का राज्य स्तरीय सम्मान समारोह था। जिसमें प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद थीं। इस आयोजन में शिक्षकों का सम्मान शुरू हुआ ही था कि तालियों की गड़गड़ाहट कुछ कम सुनायी दी। जिसके चलते तुरन्त ही स्कूल शिक्षा मंत्री विजय शाह ने कहा तालियां सुनाई ही नहीं दे रही हैं. गुरु के लिए अगर तालियां नहीं बजायीं तो अगले जन्म में घर-घर जाकर तालियां बजानी पड़ेंगी। इसके बाद हॉल में बैठे लोगों ने जोरदार तालियां बजाना शुरू कर दिया। मंत्री विजय शाह उसके बाद भी नहीं रुके। वो मुस्कुराते हुए बोले कि अब तालियां सुनाई दे रही हैं। मतलब कोई भी घर-घर जाकर तालियां नहीं बजाना चाहता है।
Read More: - बंद के लिए PHQ सतक, कि शांति की अपील
Read More: - स्कूल शिक्षा मंत्री के गृह जिले में पढ़ाने के लिए दिहाड़ी पर रख ली महिला
राज्यपाल की मौजूदगी में एक गरिमामयी कार्यक्रम में मंत्री के इस बयान से सब असहज हो गए। विजय शाह के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भी आपत्तिजनक बयान दियां उन्होंने विजय शाह पर कटाक्ष किया कि अगर विजय शाह ने ये बयान सुबह के वक्त दिया है तो इसका मतलब है कि उनकी रात की उतरी नहीं है।