कलेक्टर, कमिश्नर, एसपी की मोनिटरिंग करेगा चुनाव आयोग
@lionnews.in
भोपाल। चुनाव आयोग ने यह साफ कर दिया है कि वह इस चुनाव में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं होने देगा। आयोग ने बुधवार को हुई पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि आयोग जिले के कलेक्टर, कमिश्नर और एसपी पर मोनिटरिंग करने जा रहा है।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है। चुनाव आयोग अपनी पुरी तैयारी में है। राजधानी भोपाल में एक पत्रकारवार्त कर आयोग ने बताया है कि कलेक्टर कमिश्नर और एसपी पर चुनाव आयोग मोनिटरिंग करने जा रहा है। कांग्रेस ने पहले आरोप लगाया था कि कई जिलों के वरिष्ण अधिकारी सत्ता में बैठी सरकार के आयोजनों में भाजपा का साथ दे रहे है। आयोग ने आरएसएस की शाखाओं में जाने बाले अधिकारियों को चुनाव के कामों से दूर रखने की बात भी कही है। इस के साथ ही बेगलूर में किये गये एक सफल प्रयोग सिटिजन एप को प्रदेश में उपयोग करने की बात भी कही है। जिसके चलते कोई भी सिटिजन बूथ या चुनाव में किसी भी प्रकार की हो रही गड़बड़ी को शिकायात कर सकता है। इसकी मानिटरिंग के लिए एक अलग व्यवस्था की तैयारी की जा रही है। शिकासत मिलने के ठिक 100 मिनिट में इस पर कार्यवाहीं की जायेगी।