फरार आरोपी पर सायबर क्राइम शाखा ने किया ईनाम घोषित
@lionnews.in
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की सायबर क्राइम शाखा ने पेंशनरों के डाटाबेस में परिवर्तन कर कुछ पेंशनरों के वैध बैंक खाते के स्थान पर अन्य व्यक्तियों के बैंक खातों में स्थानांतरित कर अवैध रूप से लाभ प्राप्त कर धोखाधड़ी के अपराध में आरोपियों के विरूद्ध 10.10 हजार रूपये ईनाम घोषित किया है।
सायबर अपराध एवं उच्च तकनीकी अपराध पुलिस थाना-भोपाल में आरोपियों के विरूद्ध धारा 420 भा.द.वि. एवं 43/66, 66 आई.टी.एक्ट में अपराध दर्ज किया गया। 35 वर्षीय आरोपी अशोक कुमार मांझी पिता स्व.शिवप्रसाद मांझी ग्राम झोंटिया एवं 32 वर्षीय आरोपी कुलदीप सिंह पटेल पिता विमल कुमार सिंह ग्राम मनिका, थाना जनेह जिला रीवा मध्यप्रदेश के निवासी है।