अनुष्का अशोकनगर में, सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
@lionnews.in
अशोकनगर। बॉलीवुड की सुपरस्टार अनुष्का शर्मा इन दिनों मध्यप्रदेश के अशोकनगर के ऐतिहासिक शहर चंदेरी में अपनी आगामी फिल्म सुई-धागा की शूटिंग में बिजी है। सोमवार को अनुष्का और को-स्टार वरुण धवन ने शूटिंग के बिजी शेड्यूल से कुछ वक्त निकालकर चंदेरी साड़ी की ढेर सारी शॉपिंग की।
अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर शॉपिंग की तस्वीरें भी शेयर की हैं। उन्होंने तस्वीर पोस्ट करने के साथ लिखा। शूटिंग से मिले अॉफ का पूरा दिन चंदेरी साड़ियां सीधे बुनकरों से खरीदने में बिताया। उन्होंने लिखा कि इन साड़ियों को तैयार करने में बहुत परिश्रम लगता हैं। एक साड़ी को बनाने में पूरा एक महीना लग जाता है। उन्होंने कला और शिल्प को सलाम..! किया हैं। वहीं वरुण धवन ने भी इसी तस्वीर को शेयर किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि चंदेरी साड़ियां चंदेरी के लोगों जैसी खूबसूरत हैं. कभी-कभी एक साड़ी को बनाने में लगभग एक महीने का वक्त लग जाता है. अनुष्का ने कुछ साड़ियां खरीदीं और मुझे भी एक नजर देखने के लिए कहा और अंत में मैंने भी कुछ साड़ियां खरीदीं. इस दौरान भारतीय हैंडलूम के बारे में काफी कुछ जानने का मौका मिला।