छोटे पर्दे की बहू का दिखा बोल्ड अवतार
छोटे परदे की मशहूर बहू देवोलीना भट्टाचार्जी जी हा आप सही पहचाने श्साथ निभाना साथियाश् में संस्कारी बहू का किरदार निभाने वाली श्गोपी बहूश् आए दिन इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए अपनी खूबसूरत और बोल्ड तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अदाकारा ने एक बार फिर अपनी बोल्ड तस्वीरों से अपने फैंस को चौंका दिया है। जानकार मान रहे है कि देवोलीना ऐसा इसलिए कर रही हैंए जिससे उनकी घरेलू महिला का छवि बदल सके और बॉलीवुड में एंट्री के रास्ते आसान हो जाएं। ताजा फोटोशूट में देवोलीना बेहद ही बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं। उन्होंने कहाए “अपने किरदार के लिहाज से मुझे गोपी बहू बने रहना पसंद हैए लेकिन देवोलीना होने के नाते मैं ये फोटोशूट अपने लिए करवाती हूंण्

उनकी तस्वीरों पर लोगों के रिस्पॉन्स के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने हंसते हुए बड़े ही हल्के अंदाज में जवाब दिया कि सबका पॉजिटिव रिस्पांस है. उन्होंने कहा, “मेरे दोस्त और रिश्तेदार हमेशा मेरे हर फैसले पर मेरा समर्थन करते हैं.

” पिछले दिनों पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान के सोशल मीडिया पर ट्रॉल किए जाने के सवाल पर देवोलीना ने कहा कि मुझे लगता है कि इस तरह को लोगों को कोई काम नहीं होता है और वो सिर्फ नेगिटिविटी फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर आते हैं. तस्वीर: INSTAGRAM

/ delhi
Sep 26 ,2017 15:56